भोपाल: आज मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने मंत्रालय पहुंचकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से भेंट एवं स्कूल समस्याओं के संबंध मे चर्चा की । इस अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूलों की मान्यता संबंधी प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री महोदय ने पूर्ण आश्वासन देकर कहा की हम भेल भोपाल के स्कूलों को मान्यता जारी कर रहे हैं एवं पूर्व के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को सुचारू रूप से जारी कर दिया जावेगा । आरटीई फीस का भुगतान होली के पहले कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन मंत्री शैलेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। मंत्री महोदय की इस घोषणा पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने हर्ष और आभार व्यक्त किया हैं ।