इटारसी : भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रेरणा युवा महाकुंभ 2024 अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में महामना विचार केंद्र वराणसी और प्रतिज्ञा सामाजिक समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस आयोजन में विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपना जीवन किस प्रकार सत्कर्मों में लगाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना एवं किस प्रकार अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की और अग्रसर होना इस बात पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने अपना मार्गदर्शन छात्र छात्राओं को दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, क्रिकेट कमेंटेटर पद्मश्री से सम्मानित डॉ सुशील दोशी, राजस्थान के डीआईजी श्रीनिवासन, दीपक उपाध्याय, प्रोफेसर राम मोहन पाठक, आईआरएस मुंबई के श्री बृजभूषण पांडे, पद्मश्री से सम्मानित सत्येंद्र सिंह, और इस पूरे आयोजन को संचालित करने वाले गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित डॉ अनिल उपाध्याय की गरिमा में उपस्थिति में ब्राइट एकेडमी के संचालक के रूप में आशीष भदौरिया और जागृति भदौरिया को विशेष सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्राइट अकादमी के लगभग 40 छात्र छात्राएं भी सम्मिलित हुए। इटारसी कोचिंग संघ के सभी शिक्षकों ने आशीष भदौरिया एवं जागृति भदौरिया को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। एवं इटारसी आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश चौधरी, श्याम राजपूत, अजय शुक्ला, अजीत तोमर, नितिन भारद्वाज, आशीष पटेल, पवन मालवीय, नवीन पटेल, अयूब खान, मोहनदास करारे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।