ग्वालियर : होनहार छात्रा राखी लोधी ने एम पी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मैं 90% अंको के साथ सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त कर लोधी समाज को गौरवान्वित किया। राखी लोधी ग्वालियर के विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। इनके पिता भारत सिंह लोधी ओर माता ममता देवी हैं जो जिला भिंड ग्वालियर संभाग से हैं। डॉ प्रताप सिंह वर्मा, प्राचार्य रानी अवंति स्कूल ने अपनी भांजी की इस गरिमामय उपलब्धि पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।