टीकमगढ़। जिले में दिनांक 02 जून 2024 से दो नए हार्टफुलनेस ध्यान सब सेंटरों का उद्घाटन रविवारीय सत्संग से प्रारंभ हुआ। पहले सब सेंटर ब्लॉक जतारा एवं दूसरा सेंटर ब्लॉक पलेरा में स्थापित किया गया। हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र के केंद्र समन्वयक नितिन कुमार बबेले ने प्रेस को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिले में हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान कार्यक्रम अंतर्गत जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक हार्टफुलनेस ध्यान को पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। जिससे लोगों में मानसिक स्थिरता, रोजमर्रा की तनाव से मुक्ति, बेहतर रिश्ते, अच्छी याददाश्त क्षमता, सीखने की क्षमता एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास हो । इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले के प्रशिक्षक भाई घनाराम प्रजापति के द्वारा बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाई गई उन्होंने तीनों ब्लाकों में संपर्क करके वहां केंद्र स्थापित करने के लिए बहुत ही गहन प्रयास किया और आज हमारे दो नए केंद्रों का उद्घाटन हुआ। ब्लॉक जतारा में भाई नितिन कुमार बबेले द्वारा रविवारीय सत्संग कराया गया एवं ब्लॉक पलेरा में भाई घनाराम प्रजापति जी के द्वारा रविवारीय सत्संग प्रारंभ कराया गया सत्संग के दौरान 50 अभ्यासी उपस्थित रहे। आज से ब्लॉक जतारा एवं ब्लॉक पलेरा में सुबह 7.30 हर रविवार को सत्संग आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में भाई दिनेश कांत भट्ट , सुदीप सोनी उपस्थित रहे। ब्लॉक जतारा में बृजेश खरे एवं ब्लॉक पलेरा में हमारे अभ्यासी जय हिंद सिंह, कैलाश खरे के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।