इटारसी: चंद रूपए और बस का किराया बचाने के लिए हमारे इटारसी के आसपास पास के ग्रामीण मजदूरों का शोषण प्राइवेट वाहन कर रहे हैं। आगे अभी तो बारिशों का दौर शुरू भी नहीं हुआ और यह प्राइवेट वाहन वाले मजदूरों को लालच देकर उनकी जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं और अति से ज्यादा सवारियों को ओपन गाड़ी में बिठाकर हमारे शहर इटारसी में मजदूरी करवाने लाते हैं। जिसे कहीं ना कहीं हमारे आरटीओ विभाग और प्राइवेट बस चालकों तक उनकी सेवा संबंधी शुल्क नहीं पहुंच पा रही और कुछ बिचोलिए मजदूरों को लालच देकर अपने प्राइवेट वाहन में भेड़ बकरियों की तरह भरकर इटारसी शहर में ला रहे हैं और उनका मजदूरी समय समाप्ति के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक भी पहुंचा रहे हैं मेरा आईना दिखाना इसलिए जरूरी था कि कल भविष्य में अगर कोई मजदूर वर्ग दुर्घटना का शिकार होता है तो वह शासन की योजनाओं के अंतर्गत क्लेम कर देता है और हमारे शासन को कहीं ना कहीं उनको क्लेम देना पड़ता है लेकिन जब मजदूर वर्ग ही अपनी गलतियां कर रहा है तो शासन को इन प्राइवेट वाहनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और चालानी कार्रवाई करना चाहिए।
संवाददाता जितेंद्र मालवीय की रिपोर्ट