टीकमगढ़ । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में मधुवन जंगल मोहनपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वरूण पुनासे ने पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करते हुए बताया कि प्रकृति के बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है और मनुष्यों को यह समझने की आवश्यकता है। प्रकृति में अमर हमारी रक्षा करने की क्षमता है, तो वह पूरी मानवजाति को नष्ट करने की भी क्षमता रखती है। प्रकृति का हर रूप जैसे कि पौधे, जानवर, नदियां पहाड़ और बहुत कुछ हमारे लिए समान महत्व रखते है।
प्रकृति हमारे जीवन का मूल है। प्रकृति के बिना हम कल्पना नहीं कर सकते। हमारी आधारभूत जरूरतें हवा, पानी, भोजन आदि सभी प्रकृति से ही प्राप्त होते हैं प्रकृति हमारी जननी है, जो हमें जीवन देती हैं प्रकृति ही हमें पालती है। प्रकृति की सेवा हमें उसी तरह करनी है। जिस निस्वार्थ भाव से प्रकृति हमारी सेवा करती है। प्रकृति को हरा भरा, स्वच्छ और स्वस्थ रखना हमारा दायित्व है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधें लगाने चाहिए। हमें पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। हमें ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण रखना चाहिए। कार्यक्रम में श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, वन वन परिक्षेत्र अधिकारी, वन विभाग टीकमगढ़ श्री सौरभ जैन, विधिक सहायक दीपेश जैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722