इटारसी : लाइफ- लाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के तेजस्वी, कर्मठ देवेंद्र कुमार चौरे शिक्षक सम्मान रत्न नगर पालिका इटारसी ने दिया। उनका सम्मान नगर पालिका ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा द्वारा सम्मान पत्र, सम्मान रत्न ट्राफी एवं एक नीम का पेड़ देकर किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि देवेंद्र चौरे का संस्था के शिक्षक के रूप में योगदान स्वर्णिम रहा है एवं उन्होंने स्कूल संचालन में भी कोरोना काल के दौरान अविस्मरणीय योगदान दिया था। कोरोना काल की द्वितीय लहर में हम कोरोना पॉजिटिव के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे। जिससे मेरे स्कूल संचालन एवं शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो जाता किंतु सन 2021 से 2022 के बीच 1 वर्ष के बीच उन्होंने स्कूल प्रशासन के संचालन को तत्परता से निभाया एवं इस सत्र के शैक्षणिक कार्य को भी सुचारू रूप से जारी रखा जो की रानी अवंती एवं लाइफ लाइन संस्था के लिए एक कीर्ति स्तंभ कार्य था। संस्था उन्हें सम्मान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्ति करती है रानी अवंती एवं लाइफ लाइन संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें बधाई दी जाती है।