टीकमगढ़ । 1857 की महानायिका वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती नगर में स्थित कन्या महाविद्यालय प्रांगण में अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा स्थली के पास मनाई गई यह कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक सहित लोधी समाज के अनेक वरिष्ठ गण मान्य नागरिक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों मे सांसद प्रतिनिधि अनुराग बर्मा ,बसंतराम राजपूत ,राघवेन्द्र सिंह राजपूत ,जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रताप सिंह ,एडवोकेट हरिकृष्ण ,एडवोकेट जिला अध्यक्ष लोधी समाज मनोहर सिंह लोधी, जिला महामंत्री भाजपा डाक्टर पूरन सिंह लोधी, बगाज माता समिति अध्यक्ष मनीराम राजपूत, सचिव मानसिंह लोधी लोधी ,लखन राजपूत, श्रीमति सरोज राजपूत, श्रीमती सुसीला राजपूत, जुगल किशोर शिक्षक, परमसिंह, भागीरथ आदि साहित्य अनेकों अनेक उपस्थित रहे और मंच का संचालन हर्बल सिंह लोधी शिक्षक ने किया। उल्लेखनीय है की रानी अवंती बाई कन्या कॉलेज में अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थल के पास उनकी 193 वीं जयंती समारोह पूर्वक बनाई गई इस मौके पर लोधी समाज के लोग एवं जन्म प्रतिनिधि मौजूद रहे जहां कार्यक्रम में महारानी अवंती बाई लोधी के जीवन और कृतित्व पर गहरा प्रकाश डाला गया और आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका को याद किया गया। प्रेस को यह तमाम जानकारी राधापुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि व कमेटी के सचिव मानसिंह लोधी ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप की जारी कर दी है।