इटारसी : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु मिट्टी के गणेश बनाने के कार्यशाला रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में काली मिट्टी को उपलब्ध कराकर श्री गणेश की प्रतिमाओं को छात्र-छात्राओं ने लगन से बनाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति नहीं नहीं पहुंचना चाहिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्ति को नहीं लेना चाहिए। इस अवसर पर गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति के बीच में अंदर तुलसी एवं गेंदा के फूल के बीज रखे गए एवं विद्यार्थियों को अपनी मूर्ति के गणेश विसर्जन के लिए अपने घर के गमले में ही विसर्जन करने की सलाह दी ताकि तुलसी एवं गेंदे बीज से उस गमले में एक नया पौधा लगा सके तथा पर्यावरण का संवर्धन हो सके।