नर्मदापुरम / एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा एवं विद्यार्थियों के द्वारा शासकीय हाई स्कूल देश मोहिनी में श्रमदान से संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ सफाई की गई। जिसमें शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य लखन लाल सुलेखिया एवं स्कूल के शिक्षक अरुण परिहार, प्रयाग राव, श्रीमती दीपा राजपूत, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती प्रीति वाला धुर्वे ने सहयोग प्रदान किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ज्योत्सना खरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी अंबिका राजपूत, प्रवीण मीणा, प्रेम नारायण असवारे, श्रीमती आनंदी दुबे, श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती निधि तिवारी, श्रीमती डॉक्टर सीमा बहोरे एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।