टीकमगढ़। शहर के सिविल लाइन एरिया में स्थित एक गार्डन में चल रहे ओशो ध्यान साधना शिविर के दूसरे दिन का प्रारम्भ सागर से पधारे कुलदीप शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के संचालक ज्ञान अविनाश ने सुबह 6.30 पर सक्रिय ध्यान, 10.30 से 01 बजे तक विपश्यसना और सत्संग ध्यान, शाम को 04 से 05 कुंडलिनी ध्यान और रात्रि में संध्या सत्संग के साथ सारे दिन के ध्यान शानदार तरीके से सम्पन कराए। स्वामी अविनाश ने ओशो के सन्यास के बारे में भी विशद चर्चा की। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि ओशो का सन्यास सबसे सरल सन्यास है। इसकी केवल एक ही शर्त है कि आपको केवल प्रतिदिन 01 घंटे ध्यान करना है। ध्यान की अनिवार्यता बताते हुए उन्होंने कहा ध्यान हमें स्वयम से जोड़ता है। हमारे जीवन से सारी नकारात्मक परिस्थितियों को दूर करता है। इस शिविर का कल 29 सितम्बर को दोपहर के भोजन के बाद समापन होगा। ओशो ध्यान शिविर का आयोजन टीकमगढ़ मे ओशो प्रेमियों द्वारा किया जा रहा है।