टीकमगढ़ । माननीय श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 28 सितम्बर 2024 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष के विश्राम कक्ष में म.प्र. पीड़ित प्रतिकर योजना अंतर्गत गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत 01 प्रकरण में प्रतिकर राषि 1,75,000 रूपये एक लाख पिच्चतर हजार रूपये मात्र के आदेष पारित किए गए साथ ही माॅनीटरिंग सेल की मीटिंग में आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये गये। उक्त बैठक में अवधेष शर्मा कलेक्टर टीकमगढ़, रोहित काषवानी, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, डाॅ. रायसिंह नरवरिया पुलिस अधीक्षक निवाड़ी वीडियो काॅफे्रंस के माध्यम से, वरूण पुनासे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़़, श्रीमती सपना पोर्ते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।