सिवनी मालवा / लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2024 की पूर्व तैयारी हेतु कक्षा 9वी में मॉक टेस्ट का आयोजन विकासखंड के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में रखा गया था। समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के एपीसी विनोद तिवारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा, शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानापुरा, शासकीय कन्या हाई स्कूल बानापुरा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राएं मॉक टेस्ट देते हुए पाए गए तथा शेष कक्षाएं भी संचालित पाई गई। विगत दिवस हायर सेकेंडरी स्कूल बानापुरा में चोरी हो गई थी, इस संबंध में एपीसी ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि शाला की सुरक्षा बढ़ाई जाए। विद्यार्थियों को किस प्रकार कंप्यूटर का उपयोग, आईटी का उपयोग और कम्युनिकेशन के तरीके का प्रयोग प्रदर्शन कर बताया गया। इससे शिक्षकों को प्रश्न पत्र बनाना, लेसन प्लान बनाना, कार्यक्रम का आयोजन करना इत्यादि में सहायता मिलेगी। उक्त कार्य हेतु आईटीसी प्रभारी श्रीमती नीना यादव को एक सप्ताह की समय अवधि में उक्त कार्य करने के लिए लक्ष्य दिया गया। नियत समय अवधि के बाद कार्यक्रम मीटिंग इत्यादि को वीसी के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में गणित विषय में बहुपद को अत्यंत सरल तरीके से समझाया गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722