नर्मदापुरम / मध्यप्रद्श जन अभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा चयनित नवांकुर संस्था पाहनबर्री ने किसानों को संगठित करके, एफपीए बनाए नवांकुर संस्था अध्यक्ष संजय सराठे एवं राम कुमार कुशवाह ने बताया कि नवांकुर संस्था के माध्यम से ग्राम में शासकीय योजनाओं एवं समाजसेवा कार्यों में संस्था सेवा कार्य करती हैं। साथ ही एफपीओ की जानकारी लगाई तब हमने मिलकर कृष भूमि एग्रो प्राड्यूसर कम्पनी बनाई, जिसमे हमने 300 किसानों को जोड़ा, इस संगठन के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित कर जैविक सब्जी, जैविक फसलों को उगाया, जिससे किसानों को अधिक आय हुई, ग्राहकों को जैविक सब्जियां उपलब्ध कराई जाती हैं। रामपुर ग्राम में शिव पार्वती गार्डन में कृष भूमि एग्रो प्राड्यूसर कम्पनी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त डारेक्टर, समूह की महिलाओं सहित 400 सदस्य इस बैठक में उपस्थित रहे, इस वार्षिक आम सभा में कृषि विज्ञान महाविद्यालय गोविंदपुरा, बनखेड़ी से आये डॉ. लवेश चौरसिया ने कहा की किसान अपने खेतों में वैज्ञानिक तरीके से जैविक खेती करते हैं, तो निश्चित ही अनाज की गुणवत्ता के साथ साथ उत्पादन में भी वृद्धि संभव हैं। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती रीना आशुतोष तिवारी ने किसानों को हर संभव मदद देने के लिए कहा। डारेक्टर राम कुमार कुशवाह ने कृष भूमि एग्रो कंपनी किस प्रकार से कार्य करती है, उसका सालभर किसी कार्यों का प्रतिवेदन सबके सामने प्रस्तूत किया। कार्यक्रम में संस्था सचिव, राम मोहन कुशवाह, दुर्गा यादव, लखन लाल कुशवाह, बैंक प्रबंधक अजय मण्डल, डां. आकांक्षा, बैंक प्रबंधक अजय मण्डल, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र देशमुख, मुकेश सोलंकी, हरीदास दायमा, विवेक मालवीय, मेंटर विक्रम राजपूत अशोक सोनी, राजेंद्र कुशवाह, पाहनबर्री नवांकुर से संजय सराठे, रामकुमार कुशवाह, राकेश भट्ट, सुनील सिगोरिया, सुगना लोवंशी, योगेंद्र राजपूत, नर्मदा प्रसाद यदुवंशी, दीपक यादव, ईश्वर विश्नोई, काजल, रामकिशन, साहिल तिलोटिया, व्यंकटेश चिमानिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आनंद नामदेव एवं आभार प्रदर्शन संजय सराठे ने किया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722