टीकमगढ़ । दिनांक 26.08.2024 को कस्बा खरगापुर में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी श्री ब्रजेश मिश्रा ने दिनांक 24.08.2024 को मंदिर की दान पेटी में से पेटी तोङकर अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी से रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट लेख करायी थी जो रिपोर्ट पर थाना खरगापुर में अपराध क्र. 229/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया। मंदिर से चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा गंभीरता से देते हुए अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर उपनिरीक्षक मनोज दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की उक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर संदेही योगेश मिश्रा पिता द्वारका प्रसाद मिश्रा उम्र 27 साल नि. ककरवाहा थाना बङागावं को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी किये गये पैसे एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का अडुआ, लोहे का रिन्च पाना पेश किया जो मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय जे. आर. पर पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगपुर उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक पन्नालाल प्रजापति, प्रआर. 555 महीपत सिंह, आरक्षक 116 चन्द्रपाल, आर. 574 दीपक, आर. 27 हरिराम, आर. 248 सरमन, आर. 626 योगेश आर. 375 राम सिंह ने सराहनीय भूमिका रही।