इटारसी / प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में शरद पूर्णिमा को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इसी तारतम्य में पंडित दीनदयाल नगर , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी वार्ड की महिलाओं द्वारा ब्रत रखकर तुलसी माता का पूजन कर सुहाग सामग्री भेंट कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना की गई । हर्ष उल्लास के वातावरण में गरबा का आयोजन किया गया।इसमें सभी ने खूब लुत्फ उठाया । महिलाओं द्वारा विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की गई। जिसमें राकेशी मीणा द्वारा राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश कर दर्शकों का शमा बांधा और खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम देर रात तक चला एवम समापन पर खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गायत्री चौधरी, मालती गालर, पिंकी ग्यारसे, मुन्नी पटेल, ज्योति चौधरी, कविता गौर, कमला शुक्ला, शिवानी विश्वकर्मा, राकेशी मीणा, बबीता शुक्ला, हेमलता आरसे, रंजीता चंदेले के अलावा वार्ड की मातृ शक्तियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722