टीकमगढ़ । जिला पुलिस बल निवाड़ी में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक शेख मतीन का निधन हो गया था जिनके पुत्र हसन खान ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु पुलिस विभाग में आवेदन दिया था। इसी क्रम में आज दिनांक 11.11. 2024 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा शेख हसन पुत्र स्वर्गीय कार्यवाहक उपनिरीक्षक शेख मतीन को नियुक्ति पत्र देकर उनकी जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में आरक्षक के पद पर नियुक्ति की तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी। उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।