नर्मदापुरम / जिले के माखन नगर के वैभव दीवान को 21 नवंबर 2024 को पेरिस में इस वर्ष के Europe region का “Business Elite 40 under 40” अवार्ड मिला है। यह अवार्ड सभी क्षेत्रों में से 40 वर्ष से कम उम्र के young leaders को दिया जाता है, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में योगदान दिया और प्रगति की जिसका ग्लोबल इंपेक्ट आया है। पूरे विश्व में 200 young business leaders को ये अवार्ड मिलता है। यूरोप , USA, MENA (middle East & Narth Africa) Australia और Canada मिलाकर। बता दे कि वैभव दीवान मूलतः माखन नगर तहसील के ग्राम मारागांव के मूल निवासी हैं, इनके पिता विवेक दीवान म. प्र. हाउसिंग बोर्ड के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी रहे हैं एवं मां शशि दीवान संस्कृत के प्रकांड विद्वान डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी की पुत्री हैं और इनके दादा देनवा के गांधी श्रद्धेय विनय कुमार दीवान पूर्व विधायक रहे हैं। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा भोपाल में पूर्ण की, ग्रेजुएशन एमएटी युनिवर्सिटी नोएडा से किया। उसके बाद मैरीक्यूरी की स्कालरशिप पर स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद डेनमार्क टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोपनहेगन से 2019 में पीएचडी की। वैभव दीवान ने 2019 में स्वीडन के “ग्लोबल प्रोडक्ट कम्पलाइंस ग्रुप” में बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया था। 4 साल से कम समय में जनरल मैनेजर ग्रोथ बने, फिर यह अवार्ड 5 वें वर्ष में मिला । वैभव दीवान इस उपलब्धि तक पहुंचने का श्रेय पूरा श्रेय दादाजी (विनय कुमार दीवान), नाना (महामहौपाध्याय प्रो. रेवा प्रसाद द्विवेदी) की प्रेरणा एवं आशीर्वाद को एवं अपने परिवार के सदस्यों की दूरदृष्टि, परिश्रम और असीम त्याग को देते हैं। सभी के भरोसे त्याग परिश्रम और ईश्वर के आशीर्वाद से यह प्रोत्साहन वर्धन करने वाला सम्मान मिला। यह अवार्ड “ग्लोबल टॉप ब्रांड्स अवार्ड कारपोरेशन” ने “बिज़नेस एलीट 40 अंडर 40 नाम से। पेरिस के 4 सीजन जॉर्ज की लक्ज़री होटल में 21 नवंबर को संस्था के एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन (Damjan Daskaloski) एवं संस्था के डायरेक्टर (Dr. Viktor Gjorgjieski) द्वारा दिया गया। इसमें 5500 से ज़्यादा नामिनेशन में से सिर्फ़ 40 लोगों को चुना गया। संस्था का मुख्यालय: USA Global Top Brands अवार्ड्स 442 5th Avenue 1157 Manhattan NY 10018 United States of America में है। वैभव दीवान की यह उपलब्धि उनके लिए ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए गौरवशाली है, इससे युवाओं को यह प्रेरणा मिलेगी कि निरंतर कड़े परिश्रम से विश्वस्तर पर सम्मान पाया जा सकता है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722