नर्मदापुरम / प्रियांशी एजुकेशनल कल्चर एंड सोशल सोसायटी नर्मदापुरम द्वारा मेरा स्वास्थ्य मेरा आधिकार में आज नुक्कड़ नाटक रैली व मानव श्रृंखला द्वारा अभियान चलाया गया। CMHO डॉ. दिनेश देहलवार , सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले , डीटीओ डॉ. प्रियंका दुबे के मार्गदर्शन में जिसमें दिशा से हेमंत पटेल आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश यादव , डीएसआरसी काउंसलर विवेक पटवा , लैब टेक्नीशियन राजेंद्र द्विवेदी व संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की परियोजना प्रबंधक रक्षा शुक्ला व समस्त स्टाफ , प्रियांशी टी आई परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी बाथरी प्रियांशी टीआई समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। बी आर डी नर्सिंग कॉलेज के छात्र व छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नारो के साथ रैली व मानव श्रृंखला द्वारा Hiv से डरना नही लड़ना है व 1097 टोल फ्री नम्बर द्वारा अन्य Hiv से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बताया गया कि माध्यम से आम नागरिकों को एच आई व्ही एड्स होने के चार कारण एवं उससे बचाव के तरीके बताए गए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722