पिपरिया / राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5 दिसंबर को वृद्धा आश्रम में मनाया गया। सभी आनंदकों को आश्रम जाकर वृद्ध जनों की सेवा करने का अवसर मिला। सभी ने उनके दैनिक चर्या वाले कामों मे उनकी मदद की और सभी वरिष्ठ जनों को फल काटकर उनको खिलाकर उनके साथ एक आनंदमय वाले पल बिताये, उनके साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई एवं उनके स्वास्थ्य संबंध पर भी समझाइश दी गई। इस बीच सभी वृद्ध जन काफी प्रसन्न रहे एवं आनंद संस्था का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सुमन सिंह, आशा रघुवंशी, अंजलि रघुवंशी, संध्या रघुवंशी, शिवम शर्मा, देवेंद्र पटेल, ओम प्रकाश पटेल, कपिल रघुवंशी, शिवांशु साहू उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722