नर्मदापुरम / पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम द्वारा आयोजित स्वर्गीय पंडित श्री अश्विनी कुमार मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतुल सेठा एवं अनुराग मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज हुए मैच में पहला मैच अंडर 14 का खेला गया इस मैच में रेलवे बॉयज इटारसी ने पैरामाउंट की बी टीम को 2-0 से हराया, दूसरा मैच अंडर 17 का सोम क्लब और रेलवे बॉयज के बीच खेला गया। इसमें रेलवे बॉयस ने सोम क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। तीसरा मैच अंडर 14 का नर्मदा अकैडमी एवं फाइटर क्लब के बीच खेला गया, यह मैच गोल रहित रहा। चौथा मैच सीनियर वर्ग में एसपीएम और पैरामाउंट भी के बीच खेला गया। जिसमें पैरामाउंट ने 2-1 से जीत हासिल की। आज के मैच में मैच रेफरी रजत सोनी, आशीष परिहार और अमित सोलंकी थे। इस अवसर पर विजय पुरोहित अध्यक्ष, पैरामाउंट क्लब, कमल फुटबॉल कोच, राजू पांडे, मेहराज अली आदि उपस्थित थे।