नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/रोटरीउ क्लब नर्मदापुरम रॉयल की सराहनीय पहल –छात्रों को वितरित किए जूते एवं अन्य सामग्री जरूरत मन वर्ग की आवश्यकता की पूर्ति करने में रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल ने अपना अलग ही स्थान बनाया हैं एवं आगे आ कर समाज की मदद कर रहा है , इसी दिशा में आज रोटरी क्लब नर्मदापुरम रॉयल ने सीएम राइस स्कूल सुखतबा में जरूरत मंद छात्रों को जूते एवं अन्य सामग्री माननीय सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी जी की गरिमामई उपस्थिति में वितरित किए ,इस अबसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्कूल के शिक्षक, पालकगण उपस्थित हुए
क्लब के संरक्षक श्री वैभव शर्मा, अध्यक्ष श्री अनुपम दुबे, सचिव श्री अंकित गिल्ला, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गिल्ला, प्राचार्य श्री प्रदीप राजपूत अन्य सदस्य श्री विपिन जैन ,श्री अमन फौजदार,श्री महावीर जैन,श्री शैलेन्द्र चौकसे,श्री प्रशांत नागर,श्री अमीन राईन,श्री शुभम बोहरे,श्री अभिषेक दुबे,श्री शाहनवाज उल हक उपस्थित हुए, इटारसी क्लब से पधारे श्री दीपक जैन जी ने अपनी ओजस्वी भाषण से बच्चों को उत्साह बर्धन किया एवं श्री सत्यम अग्रवाल जी ने भी सहयोग प्रधान किया