नर्मदापुरम / सिवनी मालवा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर समाजसेवी योगेश साहू ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा जिसमें उल्लेख किया कि सिवनीमालवा विधानसभा के जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिये तवा से लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम / फ्लोइरिगेशन सिस्टम (पाईप या कैनॉल) के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के लिये योजना को चालू किया जाय । सिवनी मालवा विधानसभा के केसला ब्लाक में मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम.आई.एम.एस.) और मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (एम.आई.टी.एस.) / इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाय । सिवनीमालवा विधानसभा के बानापुरा स्थित सोयाबीन ऑयल प्लांट बंद हो चुका है। उसे पुनः चालू करने हेतु या एक नये फूट प्रोसेसिंग प्लांट / यूनिट की नींव रखी जाय । सिवनीमालवा विधानसभा के डोलरिया में स्टील प्लांट का भूमि पूजन सन् 2000 में हो चुका है। लेकिन अभी तक कंस्ट्रक्शन भी शुरू नही हुआ है। अतः इस प्लांट/यूनिट को निर्माण कर प्रोसेसिंग उत्पादन प्रारम्भ किया जाय। सिवनी मालवा विधानसभा के चौकीपुरा पंचायत सुखतवा में हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन प्रदान की जाय । सिवनीमालवा विधानसभा के जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत सिलवानी पंचायत में लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम सिंचाई के लिये चालू हुई थी जो कि बंद पड़ी हुई है। अतः उसे चालू करवाया जाये, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।