माहेश्वरी समाज व्दारा शीतकालीन मौसम में आदिवासी इलाकों मे पहुंच कर गर्म कपड़े का वितरण किया
सिवनी मालवा/ माहेश्वरी समाज द्वारा आदिवासी इलाके नररी गोटा वर्री घोघरा भावन्दा डोडरा महू बारहशैल पहुंच कर जरूरतमंदों बच्चों बुजुर्गों को कम्बल स्वेटर पेन कॉपी बिस्किट टॉफी पेंसिल रबर साड़ी पैंट शर्ट फ्रॉक का वितरण किया गया। बारहशैल के मोहल्ले हर्रापुरा के नागरिकों भेदा सिकदार रामविलास कलमे रामकिशन मुंशी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए बताया कि हमारी चालीस साल की उम्र में हमारे मोहल्ले में पहली बार कोई इस प्रकार की वितरण सामग्री लेकर आया। हमारे मोहल्ले में बहुत जरूरत मंद लोग निवास करते हैं आगे भी इस प्रकार हमारे मोहल्ले में कोई आएगा तो हमें खुशी होगी। माहेश्वरी समाज के सामाजिक बंधुओ ने बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ चर्चा कर उनकी भावनाओं को समझते हुए आगे भी आप लोगों के समक्ष हम आते रहेगे ऐसा आश्वासन दिया। माहेश्वरी समाज के सचिन महेश्वरी, विनीत राठी, ओमप्रकाश सारडा, धर्मेंद्र सारडा, विकास माहेश्वरी, ऋषभ खडलोया, विपुल सारडा, प्रदीप टावरी, दीपक राठी, हरी खडलोया, गोविंदा महेश्वरी, सौम्य सारडा एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।