नर्मदापुरम / जिला अधिवक्ता संघ सभागार में 23 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे प्रधान कुटम्ब न्यायधीश प्रियदर्शन शर्मा की विदाई पार्टी और नए न्यायधीशों की बेलकम पार्टी एवं शीतकालीन सत्र की वेलकम पार्टी का आयोजन रखा गया है। सचिव मनोज जराठे ने सभी अधिवक्ताओं से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।