नर्मदापुरम / आज दिनांक 23.12.24 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत नर्मदापुरम द्वारा सर्वाइट कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्राहक जागरण पखवाड़ा के तहत ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचाव, उपभोक्ता के अधिकार, उपभोक्ता फोरम के संबंध में जानकारी दी । साथ ही सभी विद्यार्थियों को सभी अपराधों तथा शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबरों से अवगत कराया । साथ ही एमआरपी पर हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में जानकारी दी । एमआरपी बहुत बड़ा धोखा है जिससे सतर्क करने के संबंध में जागरूकता की जरूरत है । जिसमें मुख्य वक्ता अनिल श्रीवास्तव, (प्रांत सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) जिले के अध्यक्ष माधव हर्णे अधिवक्ता द्वारा कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य सिस्टर सलूजा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाह योगेश पवार की गरिमामई उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय यदुवंशी , स्पंदना तिवारी , नीलोफर मैडम, गुरदीप एवं समस्त स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही की। मुख्य वक्ता अनिल श्रीवास्तव द्वारा शाला के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों तथा उपस्थित जनों को ग्राहक संबंधी अधिकारों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अजय वर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार जिला सह सचिव शेखर पाल एवं पर्यावरण आयाम प्रमुख ऋतिक नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722