नर्मदापुरम / ग्वाल नर्मदा सेना के सदस्यों ने 9 बर्षों से जारी साप्ताहिक माँ नर्मदा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत प्रति गुरुवार की तरह इस गुरुवार भी कड़क ठंड में सुबह 9 से 10 बजे तक सेठानी घाट से श्री काले महादेव घाट एवं श्री जगदीश मंदिर घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया । ग्वाल नर्मदा सैनिकों ने श्री काले महादेव मंदिर के नीचे घाट पर जमा मिट्टी को एकतित्र कर घाट को पूर्णतः साफ किया एवं श्री जगदीश मंदिर घाट के नीचे नर्मदा के जल से पॉलीथीन, प्लास्टिक के दोनों, दूषित अवशिष्ट एवं अन्य प्रकार का दूषित कूड़ा करकट एवं कई प्रकार का दूषित कचरा बाहर किया, स्नान करने आये श्रद्धालुओं को माँ नर्मदा के जल एवं घाट को स्वच्छ रखने हेतू जागरूक किया तथा पाॉलीथीन एवं प्लास्टिक दोने साहित साबुन सोड़ा का प्रयोग न करने का आग्रह किया। आज श्रमदान में ग्वाल नर्मदा सेना के अध्यक्ष सुनील यादव (पप्पू भैया), भूपेन्द्र यादव, कपिल यादव, शैलेन्द्र यादव, धनराज यादव, मोहन यादव, ललित मोहन यादव, पार्षद नरेन्द्र पटैल, सुनील यादव एवं नगर पालिका नर्मदापुरम स्वच्छता निरीक्षक राजेश तिवारी सहित अन्य ग्वाल नर्मदा सैनिक उपस्थित रहे।