टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले का जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया है। जिले मे नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत को घोषित किया गया है। मंगलवार के दिन नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत का जिले में प्रथम आगमन हुआ। उनके प्रथम आगमन पर पूर्व विधायक राकेश गिरी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मीगिरी ने भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ खिरिया नाका पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत का पुष्प वर्षा एवं शॉल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान जतारा विधायक हरिशंकर खटीक साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही नीमखेरा के पास मुखिया ब्रदर्स के द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान एवं तुलादान में सम्मिलित हुए। जहां नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत का फलों से तुलादान किया गया।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं महिला कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रही।