टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी टीकमगढ़ आए जहां उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती भागवती देवी घुवारा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दुखी परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर स्वर्गीय श्रीमती घुवारा के पुत्र पवन घुवारा, बहू श्रीमती प्रियंका घुवारा और नाती अभिप्रिन्स घुवारा सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय कपूर चंद़ घुवारा की पत्नी श्रीमती भागवती देवी घुवारा का बीते दिनों निधन हो गया था जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।