टीकमगढ़। कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय द्वारा दो दिन पूर्व व्यापारियों के साथ संवाद किया गया था जिसमें व्यापारियों द्वारा कचरा वाहन नहीं आने और नाली सफाई नहीं होने की बात की गई थी। व्यापारियों की दोनों शिकायतों का निराकरण कराया गया है। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि परिषद कचरा वाहन संबंधित बाजार में रूट चार्ट के साथ मैप किया गया है। सभी व्यापारियों द्वारा डस्टबिन भी संधारित किया जा रहे हैं। व्यापारियों के समय के अनुकूल कचरा संग्रहण वाहन संबंधित बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यापारियों की मांग अनुसार मंगलवार के दिन नालियों की व्यापक सफाई कराई गई है। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया, स्वच्छता समिति के सभापति सनी सोनी, पार्षद बृज किशोर तिवारी उपस्थित रहे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

