टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रवि उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। शासन द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु 2600 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने रवि उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिये कृषकों के पंजीयन की अद्यतन जानकारी ली तथा गेहूं उपार्जन हेतु खदीरी केन्द्रों के निर्धारण करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चैहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी कुलदीप मौर्य, जेएसओ ललित मेहरा, डीएम एमपीडब्ल्यूएलसी मनोज पालिया, प्रबंधक गुनी आकाष बा कौरे, प्रबंधक संजय गर्ग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि पंजीयन केन्द्रों पर अधिक से अधिक कृषकों के पंजीयन करायें। उन्होंने प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पंजीयन कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस पंजीयन एवं उपार्जन से संबंधित जानकारी प्रेषित करें। उन्होंने निर्देषित किया कि समस्त उपार्जन केन्द्रों पर भौतिक संसाधन एवं मानव संसाधनों की स्थापना कराई जाये। उन्होंने निर्देषित किया कि पंजीयन के आधार पर ग्रामवार मैपिंग की जाये, उसके आधार पर कृषकों को एसएमएस के माध्यम से स्लाॅट बुक किया जाये। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहें। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देषित किया कि उपार्जन के लिये व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे। साथ ही भंडारण के लिये गोदामो की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने निर्देषित किया कि रबी पंजीयन वर्ष 2025-26 के प्रावधानो को ध्यान में रखकर गेहूँ का उपार्जन करें। उन्होंने कहा कि गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों का सत्यापन करवायें। उन्होने निर्देषित किया कि वेयर हाउसों पर कृषकों,गाड़ियों के आवागमन की व्यवस्था सुनिष्चित करें। बैठक में उपार्जन की प्रक्रिया को किसानो के लिये आसान बनाने के साथ ही उपार्जित फसलों के भंडारण और परिवहन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देषित किया कि समस्त व्यापारियों के खरीद की शत-प्रतिषत जांच करायें एवं सुनिष्चित करें कि सभी व्यापारी मण्डी टैक्स का पूर्ण भुगतान करें।