नर्मदापुरम / प्रबंधक( जोन 2) म.प्र.म.क्षे. वि.वि.कं.लि नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 मार्च रविवार को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक 220/132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र रसूलिया नर्मदापुरम में अति आवश्यक रख रखाव कार्य किया जायेगा। मेंटेनेंस के दौरान संपूर्ण नर्मदापुरम नगर एवं संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी।