टीकमगढ़। आज स्थानीय पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि पीजी कॉलेज में हुई वन नेशन वन इलेक्शन के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जाने वाले प्रस्ताव पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सकारात्मक चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए देश हित में हो रहे इस निर्णय के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत उपस्थित रही जिन्होंने प्रस्ताव को पढ़ा और छात्र -छात्राओं से उनकी राय ली जिसमें साथ में पीजी कॉलेज प्राचार्य केसी जैन जिला उपाध्यक्ष रोहित खटीक मनोज देवलिया इंजी अभय प्रताप सिंह यादव जनमेजय तिवारी नरेश तिवारी स्वप्निल तिवारी तथा अन्य प्रोफेसर शिक्षक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम संयोजक व आभार विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अजय सिंह गौर ने किया जिसमें उनके विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विशाल पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं व पदाधिकारीयों ने जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की उपस्थिति में कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा के समर्थन में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं जिसका उद्देश्य भारत की लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रुक जाती हैं एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकार अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।