नर्मदापुरम / आज दिनांक 14 जून को स्थानीय सत्संग भवन में ब्रह्मलीन तपोमूर्ति पूज्य स्वामी ओंकारानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजली सभा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भजनांजलि कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं पूज्य स्वामी द्वारा लिखित नर्मदा जी के भजनों की प्रस्तुति संस्था के संयोजक राम सेवक शर्मा एवं राम परसाई के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कु. दामिनी पठारिया, आदित्य परसाई एवं उदित तिवारी द्वारा गायन किया गया। तबले पर संगत आनंद नामदेव ने की। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत संत बसंत पंडित एवं गिरी मोहन गुरु एवं भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा द्वारा पूज्य महाराज श्री को श्रद्धांजलि वक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में पूज्य स्वामी ओंकार आनंद द्वारा संकलित एवं संपादित नर्मदा कल्पवल्ली के बारहवें संस्करण का विमोचन किया गया। इस विमोचन के अवसर पर इटारसी नर्मदा पुरम के पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा, राकेश फौजदार, भूपेंद्र चौकसे अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, साहित्यकार अशोक जमनानी, प्राचीन नर्मदा मंदिर पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर, महेंद्र चौकसे सहित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722