नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक बकुल लाड़ के प्रथम नर्मदापुरम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी एवं जिला समन्वयक पवन सहगल द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही टास्क मैनेजर दरयाव सिंह सूर्यवंशी का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के तहत निदेशक श्री लाड़ ने नर्मदा पीएम श्री महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सिंदूर के पौधे रोपित किए। इसके पश्चात उन्होंने एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की गतिविधियों का अवलोकन किया और उनसे संवाद भी किया अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में श्री लाड़ ने कहा “सच्ची जनसेवा ही माधव सेवा है। सेवा कार्य करते समय हमें उसके प्रतिफल की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। जो लोग समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हैं, उन्हें समाज सदैव सम्मान देता है।” उन्होंने उपस्थित नवांकुरों, मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को सामाजिक सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम ब्लॉक समन्वयक नरेन्द्र देशमुख सहित जिले की विभिन्न नवांकुर संस्थाओं एवं सेवा समितियों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था नर्मदापुरम से अध्यक्ष आनंद कुमार नामदेव, सचिव अमित नामदेव, मां सांकरी सेवा समिति से आलोक शर्मा, राजेश पाराशर, वसुंधरा सेवा समिति, बिसरोड़ा से नरेन्द्र पटेल, पाहन बर्री से संजय सराठे, साहिल तिलोटिया मेंटर्स राजेश गौर, अरुण राणा, नीरज चतुर्वेदी, राजेन्द्र कुशवाह, श्रीमती नेहा तिवारी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, नवांकुर कार्यकर्ता एवं परिषद से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जिले में सामाजिक सहभागिता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722