नर्मदापुरम / शांति नगर कालोनी में ठेकेदार द्वारा नाले को पहले परिवर्तित करने की कोशिश की फिर प्रशासन से शिक़ायत करने पर नाले को उसी स्थिति में छोड़ कर नाले पर बाउंड्री वॉल बना दी। शांति नगर के निवासियों ने बताया कि बाउंड्री वाल बनने से अब पूरे शांति नगर में नाले का पानी भर जायगा। बरसो से नाले का गहरीकरण भी नहीं हुआ है और ना ही नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। समय रहते नाले की सफाई नहीं हुई तो रहवासियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका को चाहिए कि नाले का मुआयना कर उसे पूर्व रुप में ला कर शीघ्र गहरीकरण कर सफाई करावे ताकि बाढ़ जैसे आपदा से बचा जा सके।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722