नर्मदापुरम / रॉकेट लर्निंग प्रोग्राम मिशन नीव संस्था द्वारा महिला बाल विकास विभाग की समस्त आंगनवाड़ियों में जा जाकर लगातार सभी परियोजनाओं में सभी कार्यकर्ताओं को सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज वुधवार को नर्मदापुरम शहरी परियोजना के सेक्टर 01 में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण जिला समन्वयक वीरेंद्र द्वारा खेल खेल में कैसे आप बच्चों को पढ़ाए, कैसे उनके शारीरिक विकास, बौद्धिक,सामाजिक, भावनात्मक,भाषा का विकास आदि के बारे में बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों की नींव, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु कार्यकता कैसे प्रयास करे आदि बातों पर चर्चा की गई। साथ ही महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता पटवा मिश्रा द्वारा समस्त कार्यकर्ता को विभागीय योजनाओं अंतर्गत प्रधान मंत्री मातृत्व योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, FRS, छात्रवृति बाली बालिकाओं के अनुमोदन हेतु शेष हितग्राहियों की जानकारी ली गई। संपर्क एप में एवं पोषण ट्रेकर एप के संबंध में समय से ओपन करना एवं समस्त एंट्रिया नियमित करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला बाल विकास शहरी परियोजना सेक्टर 01 की पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता पटवा, मिश्रा भोपाल से मिशन नीव की श्रीमती स्वाति शर्मा प्रोग्राम मैनेजर, जिला समन्वयक वीरेंद्र, नरसिंगपुर जिला समन्वयक देवेंद्र एवं सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722