टीकमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार 01 जून से 26 जून 2025 तक अंर्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अंतर्गत शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें संस्था की प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ श्रीमती प्रवीण झाम ने नशे के दुष्परिणाम बताये इससे दूर रहने हेतु जागरूक किया । इससे पहले कहा नशा आपको दूर कर दे आप नशे को दूर कर दे । नशे को कहिए न,जिदंगी को कहे हां । इसका उद्देश्य लोगो को नशे की लत को छुडवाना नशा मुक्त समाज हेतु व्यक्तियों को जागरूक करना है । नशा उड़ने के लिए पंख तो देता है पर आसमान छीन लेता है । कार्याशाला में समस्त अधिकारियोंएकर्मचारियों और छात्राओं को शपथ दिलवाई गई मैं किसी प्रकार का नशा न करती थीएन करती हूंएन करूंगी अपने महाविद्यालय के मित्रएमोहल्ले के साथीएपरिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखंगी । तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया । अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ने ऑनलाईन प्रमाण.पत्र जारी डाउनलोड किये । इस अवसर पर राहुल कुमार चतुर्वेदी,डाॅ माधवी सालुंके,डाॅ अनुभा शर्मा,डाॅ ज्योति कौषल,डाॅ हर्षवर्धन राहुल,डाॅ आर.एस.शुक्ल,श्री खूबचन्द्र अहिरवार,श्री मनोज कुमार सेन,दाताराम बाल्मीकि, लल्लू कुषवाहा,दुष्यंत कुमार भास्कर सहित महाविद्यालयीन छात्राऐं उपस्थित रही।