नर्मदापुरम / ऑल इंडिया कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम के निर्देश पर म. प्र. खातेगांव खिवनी में वनविभाग द्वारा आदिवासियो पर हुए अत्याचार के विरुद्ध एवं जीतू पटवारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पर दर्ज फर्जी FIR को निरस्त करने आदिवासी कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर नर्मदापुरम को ज्ञापन सौपा। सोमवार को देवास जिले के खातेगांव ग्राम खिवनी में वन विभाग द्वारा 65 से 70 आदिवासी घरों को बारिश में तोड़कर बेदखल कर दिए गया एवं पचमढ़ी के समीप विस्थापन ग्राम रोरीघाट, कांजघाट, खामखेरी, मुआर, बदकाछार के ग्रामवासी को अपात्र घोषित कर विस्थापित कर दिया और अभी तक विस्थापन का पैसा नहीं मिला है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, शोषण के विरोध में आदिवासी कांग्रेस नर्मदापुरम द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया एवं आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए और पीड़ित परिवार को रहने की व्यवस्था और खाने का राशन प्रशासन उपलब्ध करवाये इसकी माँग की। ज्ञापन में मुख्य रूप से आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल वाडिवा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय कावरे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, आदिवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष समीर परते, अभिषेक ठाकुर, आर्यन परते, कृष्णा परते, राहुल उइके, अरुण धुर्वे, अमन यादव उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722