Video Player
टीकमगढ़। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक बरीघाट पानी प्लांट पहुचे। जहा उन्हेंने बीती रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश और बिजली तड़कने से बरीघाट पानी प्लांट का ट्रांसफार्मर फाल्ट हो गया था नपा अध्यक्ष ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार 02 ट्रांसफार्मर फाल्ट हो गए। जिसे झांसी ओर सागर के बिजौली सुधार केंद्र भेजा गया है। वही बीती रात को तीसरी ट्रांसफार्मर भी फाल्ट हो जाने के कारण उसे भी सुधार के लिए भेजा जाएगा। बही नपा अध्यक्ष पप्पू मलिक द्वारा बरीघाट पानी प्लांट को सुचारू रूप से चालू करने के लिए प्राईवेट ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है। वही नपा अध्यक्ष ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर किसी को भी पानी की जरूरत होती है तो कृपया नगर पालिका पीएचई मंत्री पार्षद अनीस अहमद 6264668059, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया 9889097709 से संपर्क कर निशुल्क पानी के टैंकर ले सकते है। इस दौरान नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, पार्षद सूर्य प्रकाश मिश्रा, अनीस अहमद, सनी सोनी, फरीद खान पुनम जायसवाल, संजय नायक, देवीलाल अहिरवार, जब्बार खान सहित जसवंत बाल्मीक मौजूद रहे।00:00
00:00