नर्मदापुरम / नगर के जीर्ण शीर्ण हो चुके समस्त भवनों को नगरपालिका द्वारा तोड़ा जा रहा है। गुरूवार को ग्वालटोली स्कूल को बरसते पानी में नगरपालिका के अतिक्रमण दल द्वारा तोड़ा गया। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देश हैं कि नगर के जीर्ण शीर्ण समस्त भवनों को तोड़ें। जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो । ग्वालटोली स्कूल का पुराना भवन बेहद ही पुराना हो गया था गुरूवार को बरसते पानी में बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया। वहीं अन्य जीर्ण शीर्ण भवनों के मालिकों को नोटिस दिए गए हैं, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।