नई दिल्ली / सोमवार को एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को संसद भवन के मकर द्वार पर एनडीए की महिला सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
*प्रदर्शन के दौरान महिला सांसदों ने तख्तियाँ लेकर नारे लगाए*
“नारी गरिमा पर प्रहार, नहीं करेंगे कभी स्वीकार!”
उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान हैं।
महिला सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नारी सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाया जाएगा।
प्रदर्शन में मौजूद मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया ने कहा, “मैं मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ। यह केवल एक महिला नहीं, बल्कि पूरे समाज की गरिमा पर हमला है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
महिला सांसदों ने मांग की कि ऐसे बयानों पर अविलंब कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक मंच से महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध अपशब्द कहने का साहस न कर सके।