टीकमगढ़। विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने 08 अगस्त 2025 शुक्रवार के दिन ग्राम पंचायत मामौन में विधायक निधि से प्रजापति समाज के लिए स्वीकृत सार्वजनिक सामुदायिक भवन, बाउंड्रीबॉल जिसकी लागत राशि 10 लाख रुपए का भूमि पूजन किया । इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा, महेंद्र सिंह बुंदेला ग्राम पंचायत जसवंतनगर,सरपंच व मामौन सरपंच सहित अन्य जन प्रतिनिधि और ग्रामवासी जन उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर मामौन ग्राम पंचायत में ही विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने हरिजन बस्ती मे विधायक निधि से 04 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सी. सी. रोड के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत मामौन में विकास कार्यों के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया यह कार्य विधायक निधि से स्वीकृत कराए गए हैं।