इटारसी : भारतीय सेना में कुमाऊं रेजीमेंट के राष्ट्रीय रायफल में अपना देशभक्ति कार्यकाल के 17 वर्ष बाद पूर्ण कर लांस नायक तुलसीदास यादव सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर पुरानी इटारसी में रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था द्वारा “रानी अवंती गौरव सम्मान” से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने शाल श्रीफल एवं रानी अवन्ती बाई का स्मृति चिन्ह तथा ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ आकर्षक देशभक्ति झांकी ढोल नगाड़ों सहित सैकड़ो लोगों के साथ निकाली गई । इस अवसर पर संस्था के समन्वयक देवेंद्र कुमार चौरे, कंचना खंडारे, सरिता सोनोने, राज अहिरवार उपस्थित रहे । गौरतलब है कि इन्होंने भारतीय सेना में कुमाऊं रेजीमेंट इन्फेंट्री के अंतर्गत राष्ट्रीय राइफल, लाइन ऑफ़ कंट्रोल जम्मू एवं कश्मीर, यूएन मिशन साउथ अफ्रीका, कांगो स्पेशल टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन सिंदूर में सेवाएं दी हैं ।



