टीकमगढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार 06 नवंबर 2025 को संसदीय क्षेत्र स्थित जिले के ग्राम नयाखेरा से ग्राम मानिकपुरा तक भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भारत,आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित आयोजित यूनिटी मार्च पदयात्रा में सहभागिता की। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, मेरा युवा भारत विभाग से कपिल सेन सहित संबंधित अधिकारीगण, पुलिस बल, छात्र-छात्रायें तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन भी किया। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीण जनों से आत्मीय भेंट की और फूल माला पहनाई। यह यात्रा ग्राम पंचायत नयाखेरा से प्रारंभ होकर ग्राम मानिकपुरा में समाप्त हुई। पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणजनों ने बढ़-चढकर भाग लिया। और एकता का संदेश दिया। यूनिटी मार्च पदयात्रा के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के साथ अपने समृद्ध इतिहास, गौरवमय प्रतीकों और श्रेष्ठ नायकों की प्रतिष्ठा भी आवश्यक है। उन्होंने सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व और श्रेष्ठ कृतित्व का स्मरण करवाया। केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार द्वारा सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देशवासियों के बीच राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने का हर संभव प्रयास करने एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी को देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी संकल्प दिलाया गया।

