टीकमगढ़, रविवार —भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, टीकमगढ़ द्वारा कार्ड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, पपौरा जी परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसे प्रदेश अध्यक्ष निगरानी, नरसिंह मंदिर के महंत रामकृष्ण दास जी मामूलिया एवं जिला अध्यक्ष श्री रामबाबू साहू द्वारा संपन्न किया गया।
मंचासीन अतिथियों का हुआ स्वागत
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत श्री अनिल रावत द्वारा किया गया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष निगरानी महंत रामकृष्ण दास जी मामूलिया, जिला अध्यक्ष श्री रामबाबू साहू, नव नियुक्त जिला सचिव श्री स्वतंत्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री ऋषि साहू एवं पूर्व सचिव श्री राकेश सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रवक्ता श्री जगदीश दुबे द्वारा किया गया।
मानव अधिकारों के हनन पर हुई सार्थक चर्चा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रामबाबू साहू ने उपस्थित सदस्यों को मानव अधिकारों के हनन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी तथा सभी को इसके संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और दूसरों के अधिकारों की रक्षा करना मानवता का कर्तव्य है।
कार्ड वितरण एवं आशीर्वचन
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों एवं नव नियुक्त पदाधिकारियों को पहचान पत्र (कार्ड) वितरित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष निगरानी, महंत रामकृष्ण दास जी मामूलिया ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता एवं सेवा भाव आवश्यक है।
अंतिम सत्र में हुई संवादात्मक चर्चा
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनका जिला अध्यक्ष श्री साहू ने समाधान प्रस्तुत करते हुए निराकरण किया। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने सामूहिक स्वल्पाहार ग्रहण किया। आयोजन में भारी संख्या में सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन की एकता एवं मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

