टीकमगढ़ । ओबीसी महासभा जिला इकाई ने 07 दिसंबर 2025 रविवार के दिन पलेरा मे एक गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उत्तम नापित को जिले की कमान सौंपी । जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश यादव का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले की जिला इकाई के सभी सदस्यों की अनुशंसा पर उत्तम नापित को जिलाध्यक्ष बनाया गया है ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग की सभी समाजों को राजनैतिक , सामाजिक , शैक्षणिक और नौकरियों में नेतृत्व प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है ओबीसी महासभा में लोधी,कुशवाहा ,यादव समाज पर जातिवाद के लगने वाले आरोपों को ख़ारिज करते हुए अल्प संख्यक सेन समाज से उत्तम नापित जी को जिलाध्यक्ष बनाया है। ओबीसी महासभा लगातार जातिगत जनगणना, पिछड़ा वर्ग का 13 प्रतिशत होल्ड हटाने सहित जिले में बड़ा उद्योग क्षेत्र स्थापित करने की मांग उठाती रही है वर्तमान में किसानों को होने वाली खाद , बिजली की समस्या को लेकर भी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी किसानों के साथ खड़े नजर आते हैं। उन्होंने जिले के पिछड़ा वर्ग समाज के युवाओं से ओबीसी महासभा से जुड़ने की अपील की उन्होंने कहा कि अपने हक अधिकारों के लिए ओबीसी महासभा से जरूर जुड़ें। इस दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सी वी कुशवाहा, प्रदेश सचिव सीताराम लोधी , निलेश यादव, रविंद्र लोधी, एमडी वर्मा , एड.रानी पाल, राहुल सेन, भगवान दास कुशवाहा बाबा, राजेंद्र, अवध नापित पार्षद, प्यारे लाल, कमलेश कुशवाहा धनुष धारी ,महेंद्र बेला, दिनेश निरंजन ,रमेश एवं अन्य लोग हजारों लोग मौजूद रहे और उन्होंने आकर नवीन जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा उत्तम नापित को शुभकामनाएं दी। प्रेस को यह तमाम जानकारी ओबीसी महासभा के जिला प्रभारी रविंद्र सिंह लोधी ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

