टीकमगढ़ । ई-अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में पीएमयूएम शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ई-अटेंडेंस गो बैक के नारे लगाए गए और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से एस एल आर को सौंपा गया। शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था उनके सम्मान के विरुद्ध है और उन्हें जबरन थोपी जा रही है। इसे लागू न करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है, कहीं वेतन रोकने तो कहीं वेतन वृद्धि रोकने जैसे आदेश जारी किए जा रहे हैं, जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। संघ के प्रांतीय प्रमुख श्री सतीश खरे ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद विभाग द्वारा दबावपूर्ण और धमकी भरे आदेश जारी किए जा रहे हैं, जिससे शिक्षक मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 3.0 पोर्टल पूरी तरह से असुरक्षित और अपडेटेड नहीं है। इसका प्रमाण यह है कि हाल ही में जारी नोटिस मृत शिक्षकों, सेवा से पृथक शिक्षकों तथा अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी भेजे गए हैं, जिससे पोर्टल में गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। श्री खरे ने आशंका जताई कि यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो मोबाइल न लाने, नेटवर्क की समस्या या मोबाइल खराब होने जैसी परिस्थितियों में शिक्षकों का वेतन काटा जा सकता है, और फिर उस कटे वेतन को वापस पाने के लिए उन्हें लंबी और जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी आयुक्त, कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों के बावजूद कई जगह आहरण-संवितरण अधिकारियों व संकुल प्राचार्यों द्वारा कई प्रकार के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है।
अनेको बिन्दुओ का कारण देते हुए पी एम यू एम शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुखिया से ई अटैडेंस व्यस्था पर रोक लगाये जाने की अपील की है। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सतीश खरे, अवधेश तिवारी, मानोज साहू,अशोक कुमार जैन, सुनील पाठक, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार घोष,ब्रजेश प्रजापति,रामकिशन अहिरवार, चरण दास अहिरवार, डी पी परिहार, मुकेश जैन, शलमा वेगम,रामकुमारी यादव, मजहर उल्ला वेग, के पी रैकवार, अक्षय खरिया,के पी यादव सहित अनेको शिक्षक उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश खरे ने व्हाट्सएप के माध्यम से दी है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

