बच्चों के लिए आज के समय व्यक्तित्व का निर्माण बहुत जरूरी- श्रीमती सोना शुक्ला
इटारसी : अपना शहर इटारसी प्रदूषण मुक्त रहें उसकी संकल्पना को साकार करने के लिए आज बाल दिवस के मौके पर रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंशिका लौवंशी एवं प्रियांशी अगवान ने मॉडल प्रस्तुत किया । इसकी प्रस्तुति देखकर लोगों ने इस संकल्पना को बहुत सराहा कि प्रदूषण मुक्त रहना आज के समय अति आवश्यक है । आज बाल मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती सोना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया । उसके बाद रानी अवंती स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समाजसेवी श्रीमती सोना शुक्ला द्वारा स्कूल में सप्ताह में 1 दिन व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला की जावेगी जिसका लाभ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी उठा सकेंगे ।
आज श्रीमती शुक्ला द्वारा दी गई सहयोग राशि से विद्यार्थियों को पारितोषिक पुरस्कार दिया गया । श्रीमती सोना शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय व्यक्तित्व का निर्माण बहुत जरूरी अच्छे व्यक्तित्व के द्वारा ही आपको सफलता प्राप्त होती है । बाल मेले के अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के फ़ूड स्टाल लगाएं एवं इस दौरान पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ जिसमें इटारसी शहर की प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण, जल ही जीवन हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोविड-19 एपिडेमिक रोकथाम से संबंधित पोस्टर एवं मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये ।
फ़ूड स्टाल में प्रथम पुरस्कार हिमांशु मौर्य, द्वितीय पुरस्कार समीक्षा यादव एवं तृतीय पुरस्कार मेघा अहिरवार को प्राप्त हुआ । पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अंशिका लौवंशी एवं प्रियांशी आगवान को द्वितीय पुरस्कार समीक्षा यादव एवं तृतीय पुरस्कार मयूर म्हस्के को प्राप्त हुआ । पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार श्वेता मिर्धा एवं द्वितीय पुरस्कार शिवानी उइके को प्राप्त हुआ फैंसी ड्रेस में प्रथम पुरस्कार सुरभि यादव अनुराग पन्ना एवं तृतीय पुरस्कार रितेश अहिरवार को प्राप्त हुआ ।
फूड स्टाल में अंशु जुनानिया, मोहित कुशवाहा, सृष्टि डागोरिया, युवराज डागोरिया, समीक्षा यादव, मनीष यादव, हिमांशु मौर्य, छवि कलोसिया, पंखुड़ी कलोसिया, पंखुड़ी दीक्षित, यामिनी पथरोट, मेघा अहिरवार शामिल थे । स्कूल स्टाफ में उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी शाइनिंग स्टार कोऑर्डिनेटर सागर मालवीय, अंजलि कौशल, सलोनी कहार, रश्मि उइके, अंजली सोनी, आनंद दीक्षित, दीक्षा राजपूत, रीना चौहान उपस्थित रहे ।