टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी अजा. मोर्चा ने भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना के मार्गदर्शन में बस्ती संपर्क अभियान का कार्यक्रम किया गया । कार्यकर्म मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के सागर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया ने जिला टोली बैठक को संवोधित किया ।
जिला बैठक में पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बस्ती संपर्क अभियान के माध्यम से कैंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के कार्यों को जन-जन में है पहुंचाना है । तथा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण में चल रही योजनाएं उन तक पहुंचाना है ।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने कहा कि जिले में 184 दलित बस्तियों में जनसंपर्क अभियान किया जा चुका है । शेष बस्तियों में भी संपर्क अभियान किया जाएगा। और 26 नवंबर संविधान दिवस पर इस अभियान का समापन किया जाएगा । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की । बहीं टीकमगढ़ जिले की बस्ती संपर्कअभियान का कार्यक्रम ग्रामीण बस्तियों में किया गया ।ग्राम पंचायतों मे जनकपुर अनुसूचित जाति बस्ती , प्रेमपुरा अनुसूचित जाति बस्ती ,रानीपुरा अनुसूचित जाति बस्ती ,सियाग अनुसूचित जाति बस्ती, टीकमगढ, भगत नगर कॉलोनी अनुसूचित जाति बस्ती, वैशाली नगरअनुसूचित जाति बस्ती, रोरईया मोहल्ला, नरईया मुहल्ला बस्ती,नगर में अनुसूचित जाति के वार्डो मे जनसंपर्क का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर जिले के महामंत्री कमलेश अहिरवार ,विनोद बंशकार, बबलू मुंडा, रामसेवकप्रजापति, राकेश अहिरवार, पवन बंशकार, महेश अहिरवार, योगेश अहिरवार ,आनंद बंशकार, सुमित बंशकार, राजा बंशकार ,सहित पदाधिकारी गण एवं नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी पम्मू ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

